गिरडीह, अगस्त 29 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत गुरुवार से भाकपा माले ने अपने दस सूत्री मांगों को लेकर धनवार प्रखंड कार्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन घेरा डालो, डेरा डालो आंदोलन शुरू कर दिया। प्रखंड सचिव कयूम अंसारी, माले नेता विनय संथालिया, जयंती चौधरी, रामेशवर चौधरी, शंकर पासवान आदि की अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय से जुलूस लेकर प्रखंड परिसर पहुंच धरना पर बैठ गए। वहां कयूम अंसारी की अध्यक्षता व विनय संथालिया के संचालन में सभा का आयोजन हुआ। सभा को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता पूर्व विधायक सह माले नेता राजकुमार यादव ने कहा कि देश की भाजपा सरकार किसानों व मजदूरों पर काला कानून थोप रही है। यह सरकार पूरी तरह से साम्राज्यवादी व पूंजीवादी अमेरिका के सामने सरेंडर कर चुकी है। भारी भरकम टैरिफ लगाए जाने के बावजू...