समस्तीपुर, दिसम्बर 22 -- उजियारपुर, निज संवाददाता। उजियारपुर थाना पर रविवार की शाम भाकपा माले कार्यकर्ता का पुलिस के खिलाफ धरना देर शाम खत्म हुआ। डीएसपी दलसिंहसराय विवेक कुमार शर्मा के हस्तक्षेप के बाद उजियारपुर पुलिस द्वारा हिरासत में लिये गये आइसा कार्यकर्ता लखनीपुर निवासी रोहित कुमार पासवान को रिहा किया गया। इसके बाद लगभग 8 बजे शाम में धरना पर बैठे भाकपा माले के कार्यकर्ता व नेता गण उजियारपुर थाना के मुख्य द्वार के सामने जश्न मनाते हुए रिहा हुए आइसा कार्यकर्ता रोहित को माला पहनाकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वापस हुए। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उजियारपुर थाना परिसर में धरना पर बैठे माले नेता फूलबाबू सिंह, महाबीर पोद्दार व गंगा पासवान दलसिंहसराय डीएसपी के आने पर हिरासत में लिए गए आइसा कार्यकर्ता रोहित को रिहा करने व लख...