जहानाबाद, जून 10 -- कुर्था, एकसंवाददाता। भाकपा - माले का निघवां पंचायत का लोकल सम्मेलन किया गया, जिसमें 14 सदस्यीय लोकल कमिटी बनाया गया। पंचायत की देख - रेख के ख्याल से सचिव के रूप में सतेंद्र दास को चुना गया। सम्मेलन की शुरूआत के पहले निघवां में गरीबों को लड़ाई लड़ते हुए शहीद हुए कुणाल, नागिया देवी, किसान दास, जुदागीर चौधरी और युगेश मांझी को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। झंडातोलन वयोवृद्ध कार्यकर्ता प्रसिद्ध सिंह उर्फ मल्लू काका ने किया। सम्मेलन का उद्घाटनकर्ता के रूप में भाकपा - माले के कुर्था भाग दो के जिला पार्षद सदस्य महेश यादव ने कहा कि आज केंद्र की मोदी सरकार संविधान और लोकतंत्र पर हमला कर रही है। बाबा साहब का बनाया हुआ संविधान समाप्त करने पर आमादा है और बोलने की आजादी पर पाबंदी लगा रही है। वफ्फ कानून के तहत मुस्लिमों की मस्जिद व क...