औरंगाबाद, जून 9 -- भाकपा माले का तीसरा प्रखंड सम्मेलन औरंगाबाद के सूर्य मंदिर धर्मशाला में संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिला सचिव मुनारिक राम मुख्य अतिथि वहीं अम्बा प्रखंड सचिव रमेश पासवान ने पर्यवेक्षक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन नकुल यादव ने किया। सम्मेलन में जलील अंसारी, कैलाश पासवान और चंद्रेश पांडेय की तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडल ने कार्यवाही को आगे बढ़ाया। सम्मेलन में 17 सदस्यीय प्रखंड कमेटी का गठन किया गया। कमेटी में नारायण राम, रणविजय यादव, जलील अंसारी, करमू पासवान, अवधेश गिरी, विजय राम, सुदामा पासवान, लतीफ खान, चंदो कुंवर, मनोरमा देवी, गुलाबी देवी, रीता देवी, अख्तर दास, कमलदेव पासवान, राजू चंद्रवंशी, तेतरी देवी और कैलाश पासवान शामिल हैं। सर्वसम्मति से कैलाश पासवान को प्रखंड सचिव चुना गया। सम्मेलन में संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा ह...