पूर्णिया, जुलाई 22 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। भाकपा-माले का जिला सम्मेलन सोमवार को पूर्णिया में उत्साह और संकल्प के साथ सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में सर्वसम्मति से 17 सदस्यीय नई जिला कमिटी का गठन किया गया, जिसमें कॉमरेड विजय को जिला सचिव चुना गया। सम्मेलन का उद्घाटन भाकपा-माले के वरिष्ठ नेता व अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कॉमरेड शिवसागर शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि देश में पहली बार ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है जब सरकार जनता को चुन रही है, जो लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा है। उन्होंने चुनाव आयोग पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि आयोग बीजेपी और आरएसएस के इशारे पर काम कर रहा है, और बिहार में मतदाता पुनरीक्षण के नाम पर गरीबों को सूची से हटाने की साजिश की जा रही है। कॉमरेड शर्मा ने पूर्णिया की ऐतिहासिक संघर्षधारा की चर्चा ...