कोडरमा, अप्रैल 18 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। भाकपा माले कोडरमा सदर प्रखंड का आठवां सम्मेलन कॉ. महेंद्र सिंह सभागार साहू धर्मशाला झुमरी तिलैया में शुक्रवार को संपन्न हुई। सम्मेलन के पूर्व पार्टी के दिवंगत व शहीदों को दो मिनट मौन रख श्रद्धांजलि दी गई व उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने का संकल्प लिया गया। सम्मेलन में 17 सदस्यी नयी प्रखंड कमेटी का गठन किया गया। इसके लिए तुलसी कुमार राणा को प्रखंड सचिव चुना गया। सम्मेलन और नयी कमेटी गठन की कार्रवाई तीन सदस्यी अध्यक्ष मंडली व तीन सदस्यी संचालन मंडली के द्वारा की गई। सम्मेलन में पर्यवेक्षक के रूप में जिला कमेटी सदस्य कृष्णकांत मेहता व अतिथि के रूप में जिला सचिव राजेंद्र मेहता, संदीप कुमार व अधिवक्ता ईश्वरी राणा उपस्थित थे। सम्मेलन में पिछले कामकाज का दस्तावेज पेश किया गया। सम्मेलन के उपरांत आ...