समस्तीपुर, जुलाई 11 -- पूसा। पूसा के ठहरा पंचायत में कथित लूट-खसोट व भ्रष्टाचार के खिलाफ भाकपा माले का मनरेगा कार्यालय के सामने 9 दिनों तक अनिश्चितकालीन घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन के बाद अनिश्चितकालीन अनशन दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा। अनशनकारी प्रखंड कमेटी सदस्य दिनेश राय ने कहा कि मांगे पूर्ण होने तक अनशन जारी रहेगा। इस दौरान अनशनकारी के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने जमकर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार की अध्यक्षता में सभा हुई। जिसमें ठहरा पंचायत में 15वीं वित्त आयोग एवं छठे राज्य वित्त आयोग से मिली राशि से की गई योजनाओं की जांच, मनरेगा योजनाओं में लूट खसोट, भ्रष्टाचार, फर्जी निकासी, फर्जी फोटो अपलोड करने, आवास योजना में लाभुकों से अवैध वसूली, नाम जोड़ने एवं जियो टैगिंग के नाम पर जनता से की गई कथित नाजायज़ वसू...