कटिहार, फरवरी 20 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि बारसोई प्रखंड परिसर के अंचल कार्यालय का बुधवार को माले कार्यकर्ताओं ने घेराव किया। साथ ही परिसर में जमकर नारेबाजी भी की। रैली का नेतृत्व महिला नेत्री जूही महबूबा कर रही थी। जिसका संचालन काजी शाहबाज कर रहे थे। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक महबूब आलम थे। विधायक महबूब आलम ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा गरीब जनता को अभी तक बासगीत पर्चा एवं भूमिहीन को जमीन उपलब्ध नहीं कराया गया है। इतना ही नहीं जमीन के परिमार्जन में लोगों को काफी कठिनाई हो रही है। सरकार के द्वारा ठेके पर रखकर जमाबंदी का अपडेशन कराया गया है जिसमें अधिकतर गलती है। जिसका खामियाजा यहां के लोगों को उठाना पड़ रहा है। लोगों को उलझा कर सरकार द्वारा महानंदा फेस टू पास करना चाहते है जिसका विधानसभा में जोरदार ढंग से व...