जहानाबाद, मई 31 -- काको सामुदायिक भवन सम्मेलन में चयनित 96 प्रतिनिधि रहे उपस्थित जहानाबाद, निज संवाददाता। जिले के काको में माले का 10 वां सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता शौकीन यादव भारत प्रसाद एवं उदय पासवान कर रहे थे। सम्मेलन के उद्घाटन करता भाकपा माले जिला सचिव रामाधार सिंह, जबकि पर्यवेक्षक के बतौर माले जिला कमेटी के सदस्य प्रदीप कुमार एवं मुख्य अतिथि के बतौर रामबली सिंह यादव घोसी विधायक थे। सम्मेलन सभागार दिवंगत कामरेड रामानंद दास को समर्पित था, जबकि मुख्य द्वार पर दिवंगत कपिल पासवान एवं विलचंद दास के नाम अंकित थे। सम्मेलन की शुरुआत दिवंगत कामरेड़ों के सम्मान में झंडा फहराते हुए 2 मिनट मौन रहकर उन्हें पुष्प अर्पित किया गया। सम्मेलन ने अपने बीच से 17 सदस्यये नई कमेटी का गठन किया ,जिसके सचिन के बतौर पुन: विनोद भारती को चुना ...