रामगढ़, अप्रैल 25 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। भाकपा माले, रैयत विस्थापित और रेलीगढ़ा लोकल सेल समिति की संयुक्त बैठक शुक्रवार को हुई। बैठक में उपस्थित लोगों ने कहा 248 दंगल के लोडिंग मजदूरों का दो माह से रोजगार प्राप्त नहीं हो रहा है। रेलीगढ़ा प्रबंधन के ई आक्शन का डीओ नहीं लगाने के कारण मजदूरों के समक्ष रोजगार का संकट उत्पन्न हुआ हे। जिसके कारण उनके समक्ष रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। बैठक में उपस्थित लोगों ने कहा 21 अप्रैल को जीएम कार्यालय समक्ष धरना के माध्यम से मांग पत्र दिया गया था। जिसमें प्रबंधन की ओर से कोई पहल नहीं लिए जाने की स्थिति में रेलीगढ़ा में अनिश्चितकालीन चक्का जाम आंदोलन के तहत पावर प्लांट सहित सभी तरह के कोयला ट्रांसपोर्टिंग रोकने का निर्णय लिया गया है। बैठक की अध्यक्षता सुंदरलाल बेदिया ने की। जबकि बैठक में आरडी म...