रामगढ़, मई 2 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। भाकपा माले और रेलीगढ़ा लोकल सेल संचालन समिति की बैठक गुरुवार को राजेंद्र गोप की अध्यक्षता में हुई। बैठक के शुरू में मई दिवस को लेकर झंडोत्तोलन किया गया। फिर दो मिनट का मौन रखकर शहीद मजदूर साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मई दिवस के मनाए जाने के बारे में जानकारी दिया। साथ ही मजदूर के हक अधिकार के लिए संघर्ष करने पर बल दिया। बैठक में प्रबंधन के रेलीगढ़ा लोकल सेल में ईऑक्शन का डीओ नहीं लगाने को मजदूर विरोधी करार दिया। साथ इसे लेकर क्षेत्र के विभिन्न कोलियरी में चलने वाले लोकल सेल संचालन समिति से मिलकर आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया। बैठक में भाकपा माले के केंद्रीय कमेटी सदस्य आरडी मांझी, राज्य कमेटी सदस्य राजेन्द्र गोप, जिला सचिव पच्चू राणा, सुंदरलाल बे...