पीलीभीत, जुलाई 10 -- पीलीभीत, संवाददाता। केंद्र सरकार द्वारा संसद में पारित चार लेबर कोड बिल वापस लेने की मांग को लेकर और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ समर्थन में भाकपा माले, किसान सभा व खेत मजदूर सभा ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। सरकार द्वारा किसान आंदोलन में एमएसपी की कानूनी गारंटी देने की पूरा करने, बिजली की निजीकरण का फैसले वापस लेने, स्मार्ट मीटर योजना रद्द करने, मानवाधिकारों जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों और संविधान पर हमला बंद करने, कम छात्र संख्या बताकर सरकारी प्राइमरी व जूनियर स्कूलों को बंद करने तथा मर्जर करने की फ़ैसले के खिलाफ , पीलीभीत टाइगर रिजर्व रद्द करने, शारदा नदी व देवहा नदी के दोनों किनारे तटबंध बनाने सहित19 सूत्रीय मांगों के साथ केंद्रीय ट्रेड यूनियन व श्रमिक महासंघ ...