पटना, अक्टूबर 3 -- भाकपा और माकपा ने इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारा जल्द से जल्द करने की मांग की। कहा कि इसमें देरी से गठबंधन की कमजोरी प्रदर्शित होती है। दोनों दलों ने सम्मानजनक सीटें दिए जाने पर भी जोर दिया। शुक्रवार को जनशक्ति भवन सभागार में भाकपा के राज्य सचिव राम नरेश पांडेय और माकपा के राज्य सचिव ललन चौधरी ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि भाकपा और माकपा ने सभी 243 सीटों पर तैयारी की है। सहयोगी दलों को अपने वोट ट्रांसफर कराने की क्षमता रखती है। 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक सभी जिलों में संयुक्त कार्यकर्ता बैठक और मतदाता सूची की जमीनी जांच का निर्णय लिया गया है। भाकपा के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंडिया गठबंधन के समन्वय समिति के अध्यक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव को इंडिया गठबंधन का मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने की...