रामगढ़, नवम्बर 12 -- पतरातू। निज प्रतिनिधि। भाकपा प्रतिनिधि मंडल की ओर से बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम पतरातू बीडीओ को मांग पत्र सौंपा गया। इसमें जन मुद्दों को लेकर जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करने की घोषणा की। भाकपा अंचल सचिव मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पतरातू अंचल परिषद की ओर से राज्य व केंद्र सरकार के‌ जन विरोधी नीतियों के खिलाफ 7 नवंबर से 15 नवंबर तक राज्य के सभी प्रखंडों में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल परिषद पतरातू की ओर से प्रखंड विकास पदाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम 21 सूत्री मांग पत्र सौंपा। सौंपे गए मांग पत्र में भूमि बैंक रद्द करने, गैरमजरूवा जमीन की रसीद काटना अभिलंब चालू करने, 60 वर्ष उम्र के सभी महिला पुरुषों किसानों को 10000 रुपए प्रति माह किसान पेंशन लागू करने क...