मऊ, मई 17 -- मुहम्मदाबाद गोहना। रानीपुर ब्लाक अंतर्गत भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ब्रांच कमेटी धर्मशीपुर का सम्मेलन शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए पूर्व जिला सचिव किसान नेता रामकुमार भारती ने पार्टी की उपलब्धियों को गिनाया। साथ ही पार्टी पदाधिकारियों का चयन भी किया गया। कहा कि अच्छे कम्युनिस्ट की पहचान अध्ययन, तर्कशील और संघर्षशील होता है। आज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के गठन का 100 वर्ष पूरे हो गए हैं। पूरे देश में पार्टी अपना समूह स्थापना वर्ष मना रही है। कहा कि ब्रांच के साथी खुरहट पंप कैनाल के जीर्णोद्धार के लिए एक लंबा आंदोलन चलाकर सफलता हासिल किया। वहीं तमसा नदी पर गोदाम घाट पर पुल का निर्माण सहित गौशाला निर्माण तथा ग्राम पंचायत में 2015 से 2020 तक पिछले वर्षों कराए गए निर्माण कार्यों में धांधली की जांच तथा अन्य स्थ...