लखीसराय, सितम्बर 25 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला भाकपा ने शिक्षा विभाग के सर्व शिक्षा अभियान इकाई में सूची बदलकर करोड़ों रुपये के फर्जी भुगतान किए जाने का मामला पुनः उजागर करने का दावा किया है। बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विभाग के अधिकारी व संवेदक के मिली भगत से जिले में एक बार फिर बड़े शिक्षा घोटाला का दावा करते हुए स्थानीय विधायक सह डिप्टी सीएम विजय सिन्हा पर भी गंभीर आरोप लगाया है। पार्टी नेता सह वरिष्ठ अधिवक्ता रजनीश कुमार ने बताया कि विभागीय अधिकारियों और संवेदक ने मिलीभगत कर 10 जुलाई 2024 की विद्यालय सुदृढीकरण योजना की मूल सूची में हेरफेर किया गया है। फर्जी दस्तावेज के आधार पर सरकारी राशि निकासी कर बंदरबांट की गई है। भाकपा ने विभागीय अधिकारियो और जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मूल सूची को हटाकर फर्जी सूची बनाई...