रामगढ़, जुलाई 28 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के वरिष्ठ नेता सह केरज के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वीएस अच्युतानंदन के सम्मान में रामगढ़ जिला कमेटी ने भुरकुंडा में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया, जिसकी अध्यक्षता जिला कमेटी सदस्य कन्हैया रविदास ने किया। इसमें मुख्य रूप से उपस्थित जिला कमेटी सचिव आरपी सिंह चंदेल ने वीएस अच्युतानंदन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। कहा कि वीएस अच्युतानंदन का संपूर्ण जीवन प्रेरणादायक है। उन्होंने पूरी इमानदारी से समाज के प्रति अपना दायित्व निभाया। संगठन के विस्तार में उनकी भूमिका को सदैव याद रखा जाएगा। आगे सभा में सबों ने वीएस अच्युतानंदन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराया। इसमें देवनाथ महली, अशोक सिंह, बाबूलाल उरांव, ...