पटना, जुलाई 21 -- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर 24 सीटों पर अपनी दावेदारी पेश की है। इन 24 सीटों की सूची महागठबंधन के समन्वय समिति के अध्यक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव को सौंप दी गई है। महागठबंधन के सभी घटक दलों ने भी अपनी दावेदारी वाली सीटों की सूची समन्वय समिति के अध्यक्ष को सौंपी है। सोमवार को इसकी जानकारी भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव डी. राजा और प्रदेश सचिव रामनरेश पांडेय ने जनशक्ति भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में दी। भाकपा नेताओं ने बताया कि पिछले विधानसभा चुनाव में भाकपा माले को 19 सीटें दी गई थीं, जबकि भाकपा को 20 सीटें मिलनी चाहिए थी। मगर मात्र 6 सीटें दी गईं, जिनमें दो सीटों पर पार्टी ने जीत दर्ज की। भाकपा का प्रभाव राज्य के सभी 243 सीटों पर है और पार्टी दावेदारी सीटों पर जीत दर्ज करने और वोट ट्रांसफर कर...