गाजीपुर, जून 13 -- मरदह, हिन्दुस्तान संवाद। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के शताब्दी वर्ष के अवसर पर दो दिवसीय जिला सम्मेलन का आयोजन कहोतरी अंबेडकर पार्क में किया गया। इसमें क्षेत्र के साहित्यकार, बुद्धिजीवी, पूर्व प्रधानाचार्य, प्रगतिशील किसान, पहलवान, खिलाड़ियों को अंग वस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। पार्टी का झंडात्तोलन पूर्व विधायक राजेंद्र यादव ने किया। इस दौरान जिला सचिव जनार्दन राम को पुनः सचिव बनाया गया। पार्टी के राज्य सह सचिव पूर्व विधायक इम्तियाज अहमद ने कहा पार्टी का 100 वर्ष पूरा होने पर पूरे देश में उत्सव के साथ शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है। पार्टी देश और दुनिया की मौजूदा परिस्थिति का मंथन करते हुए 21, 22, 23 जून को राज्य सम्मेलन में दशा और दिशा तय करेगी। राज्य कार्यकारिणी के सदस्य अमेरिका सिंह यादव और जिला सचिव जनार्दन राम ने सं...