पटना, अगस्त 30 -- भाकपा के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से आरा में काला झंडा दिखाने की निंदा की। साथ ही, उन्होंने इंडिया गठबंधन की 17 अगस्त से शुरू वोटर अधिकार यात्रा को सफल बनाने के लिए बिहार की जनता को बधाई दी। शनिवार को जारी बयान में उन्होंने पटना में एक सितंबर को आयोजित वोटर अधिकार रैली को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक लोगों के शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह रैली वोटर के अधिकारों की रक्षा के साथ-साथ लोकतंत्र को बचाने का बिगुल है। वहीं, उन्होंने दावा किया कि वोटर अधिकार यात्रा में एक करोड़ से अधिक लोगों ने सड़क पर उतर कर यात्रा का समर्थन किया है। जबकि, उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन ने यात्रा को विफल करने की पूरी कोशिश की। जगह-जगह पर प्रशासन क...