जमशेदपुर, जून 30 -- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के द्वारा हूल दिवस मनाया गया। सीपीआई के जिला सचिव अंबुज कुमार ठाकुर के द्वारा हूल दिवस के नायक सिदो कानहू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड के जल, जंगल और जमीन पर अतिक्रमण करने की कोशिश केंद्र सरकार के द्वारा कब्जा रही है। उसे बचाने के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी प्रतिबद्ध है। दूसरी ओर, इस अवसर पर शिक्षा के निजीकरण के कारण झारखंड के छात्रों के भविष्य को गढ़ने वाले शिक्षकों का भविष्य आज अंधकारमय है। केंद्र सरकार सिर्फ मुनाफा वसूली में लगी हुई है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्टी नेता निगमा नंद पाल, राजीव कुमार, मीनाक्षी शर्मा, प्रेमलता के साथ अन्य साथी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...