बोकारो, जुलाई 21 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पेटरवार अंचल की ओर से तेनुचौक में दिवाकर महतो की अध्यक्षता में सोमवार को शोकसभा का आयोजन कर दिवंगत पार्टी नेता झारखंड विधानसभा से सम्मानित उत्कृष्ट पूर्व विधायक स्व ओमी लाल आजाद को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शोकसभा को संबोधित करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता इफ्तेखार महमूद ने कहा कि स्व ओमी लाल आजाद का राजनीतिक जीवन संघर्षपूर्ण रहा है। जन आंदोलन के क्रम में आजाद 70 बार जेल यात्रा भी कर चुके। कहा कि स्व ओमी लाल आजाद बेटा -बेटी के बीच संपत्ति बंटवारा में भेद का प्रबल विरोधी थे। उन्होंने अपने पुत्र -पुत्री के बीच संपत्ति का जब समान रूप से बंटवारा कर दिया तो पुत्रों का भारी विरोध का सामना करना पड़ा था। पुत्रों का भारी विरोध के कारण स्व ओमी लाल आजाद को घर छोड़कर ब...