लखनऊ, जुलाई 18 -- लखनऊ, संवाददाता। पुलिस द्वारा भाकपा (माले) कार्यकर्ताओं से की गई अभद्रता और मारपीट के खिलाफ पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर से मिलकर तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। भाकपा नेताओं ने दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की। भाकपा (माले) के जिला प्रभारी रमेश सिंह सेंगर ने बताया कि पांच जुलाई को पार्टी सदस्य शांतम, सुचित माथुर व अन्य बसंत कुंज में कार्यकर्ताओं से हो रही मारपीट के संबंध में पुलिस चौकी पुलिस गए थे। चौकी प्रभारी ने उनके साथ गाली-गलौज व मारपीट की। तीन घंटे हिरासत में रखा। आरोप है कि मारपीट में जावेद को गम्भीर चोटें आई और उनके कान का पर्दा फट गया। इसकी जानकारी ठाकुरगंज थाना प्रभारी, पुलिस उपायुक्त को दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। नेताओं ने चेतावनी दी है कि कार्रवाई न होने...