बोकारो, नवम्बर 12 -- नावाडीह, प्रतिनिधि। भाकपा नावाडीह अंचल परिषद की ओर से नावाडीह प्रखंड कार्यालय के समीप मंगलवार को 15 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया गया। अध्यक्षता रसीद अंसारी ने की। भाकपा जिला सचिव सह अखिल भारतीय किसान सभा राष्ट्रीय परिषद सदस्य गणेश प्रसाद महतो व भाकपा अंचल सचिव नुनूचंद महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे। धरना के उपरांत मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नाम नावाडीह बीडीओ प्रशांत हेम्ब्रम को ज्ञापन सौंपा गया। गणेश प्रसाद महतो ने कहा कि भाकपा राज्य परिषद के फैसले के आलोक में 7 से 15 नवम्बर तक नवम्बर कान्ति के रूप मनाया जा रहा है। आज केन्द्र व राज्य सरकार किसान व मजदूर विरोधी हो गई है। वहीं उत्पाद का उचित मूल्य नहीं मिलने के कारण खेती से मोह भंग हो रहा है और किसान पलायन को विवश हैं। नुनूचंद महतो ने कहा कि आज जनता व देश की स्थिति चि...