चतरा, दिसम्बर 11 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। भाकपा अंचल मंत्री ओम प्रकाश शर्मा ने सिमरिया सीओ को पत्र लिखकर चौक चौराहे पर अलाव व्यवस्था करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अलाव व्यवस्था नहीं रहने के कारण राहगीर और दुकानदारों को काफी परेशानी हो रही है। पहले ठंड को देखते हुए प्रशासन द्वारा चौक चौराहे पर अलाव की व्यवस्था की जाती थी।वहीं पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में भी अलाव की व्यवस्था की जाती थी। इस बार ना चौक चौराहे पर अलाव की व्यवस्था है। और ना ही ग्रामीण क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था नहीं रहने के कारण यात्रियों ,राहगीरों और फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...