बलिया, मार्च 21 -- बलिया। संत कबीरनगर की घटना आक्रोशित भाकपा (माले) कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया तथा मुख्यमंत्री को सम्बोधित नौ सूत्री पत्रक डीएम के प्रतिनिधि सिटी मजिस्ट्रेट आशा राम वर्मा को सौंपा। इसके बाद हुई सभा में पार्टी के वरिष्ठ नेता श्रीराम चौधरी ने संत कबीरनगर की घटना से पीड़ित परिवारों को प्रधानमंत्री आवास देने, भूमिहीनों को भूमि पट्टा करने, प्रत्येक परिवार को पांच लाख का मुआवजा देने, घायलों को निःशुल्क इलाज तथा हमलावरों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग किया। साथ ही उन्नाव में मुहम्मद शरीफ की हत्या का उच्चस्तरीय न्यायिक जांच कराये जाने की मांग करते हुए प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। इस मौके पर ओम प्रकाश सिंह, वशिष्ठ राजभर, नियाज अहमद, भागवत बिन्द, लक्ष्मण यादव, राधेश्याम चैहान, अशोक पाण्डेय, मु. ...