आजमगढ़, नवम्बर 18 -- आजमगढ़, संवाददाता। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अभियान के तहत मंगलवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। 19 सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। भाकपा जिला सचिव जितेंद्र हरि पांडेय ने कहा कि देश और प्रदेश में दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों, महिलाओं, अल्पसंख्यकों के ऊपर अत्याचार, बलात्कार, हत्या, छेड़खानी, जातीय, धार्मिक उत्पीड़न, किसानों, मजदूरों, गरीबों की जटिल समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया गया है। उप्र किसान सभा के अध्यक्ष इम्तेयाज बेग ने कहा कि बेमौशम हुई बारिश से किसानों की बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा प्रति एकड़ पचास हजार रुपये दिया जाए। किसानों को तत्काल खाद, बीज, बिजली, पानी सुलभ कराया जाए। एमएसपी की गारंटी दी जाए। किसानों, मजदूरों को दस हजार रुपये बुढ़ापे क...