कौशाम्बी, जुलाई 3 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। भारतीय कम्प्युनिष्ट पार्टी पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार के पांच हजार परिषदीय विद्यालयों के बंद करने के निर्णय के विरोध में प्रदर्शन किया। इसके बाद राष्ट्रपति को सम्बोधित नौ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम सिराथू योगेश कुमार गौड़ को सौंपा। जिलाध्यक्ष शिवभजन कहा कि कि प्रदेश सरकार परिषदीय विद्यालयों को बंद करने की योजना लाई है। प्राथमिक विद्यालय की शैक्षिक गुणवत्ता को कम कर दिया गया है जिसको सुधारने व शैक्षिक गुणवत्ता, छात्र संख्या बढ़ाने की मांग करती है। प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हैं दलित व महिलाओं के साथ हो रहे उत्पीड़न व घटनाओं में बाढ़ आ गई है। प्रदर्शन करने वालों में जिलाध्यक्ष के साथ सरकार आलम समेत दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...