पीलीभीत, मार्च 7 -- प्रशासनिक व बाढ़ खंड के अधिकारियों के आश्वासन देने के बाद भी अब तक शारदा नदी पर बाढ़ बचाव कार्य शुरू न होने से लोगों में रोष है। उनके सब्र का बांध टूटने लगा है। इस संबंध में भाकपा माले द्वारा एसडीएम को ज्ञापन दिया गया है। इसमें जल्द कार्य न शुरू न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव चंदिया हजारा, राहुलनगर मजदूर बस्ती, खिरकिया बरगदिया, कालोनी नंबर छह के लोग लंबे समय से शारदा नदी की बाढ़ और कटान की समस्या का सामना करते चले आ रहे हैं। पिछले साल चंदिया हजारा के खेल मैदान पर चंदिया हजारा क्षेत्र बचाओ संघर्ष समिति द्वारा धरना प्रदर्शन हुआ। इसपर नदी पर ड्रेजिंग द्वारा चैनेलाइजेशन कार्य के अलावा बाढ़ खंड द्वारा 15 सौ मीटर का डोला बनाया गया। बावजूद इसके बाढ़ की समस्या दूर नहीं हुई। इस साल भाकपा माले द्व...