रामगढ़, मार्च 11 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी डाडी प्रखंड कमेटी की जीबी बैठक मंगलवार को राज्य परिषद सदस्य नेमन यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में भाकपा के राज्य सचिव महेंद्र पाठक, हजारीबाग के जिला सचिव अनिरुद्ध कुमार उपस्थित थे। राज्य सचिव महेंद्र पाठक और जिला सचिव अनिरुद्ध कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा की केंद्र और राज्य की सरकार जनता से किए गए वादे को निभाने में विफल रही है। एक तरफ केंद्र की सरकार के जन विरोधी नीतियों की कारण बेतहाशा महंगाई बढ़ रही है। किसान आत्महत्या कर रहे हैं और लोगों को जीना दूभर हो चुका है। वहीं दूसरी तरफ हेमंत सोरेन की सरकार भी अपने घोषणा पत्र में किए गए वादे को भूल चुकी है। 5 साल पूर्व ही उन्होंने भूमि बैंक को रद्द करने गैरमजरुआ जमीन के रसीद चालू करने, बेरोजगारों के बेरोजगारी भत्ता ...