बहराइच, मई 12 -- बहराइच, संवाददता। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से सोमवार को कैसरगंज के सिदरखी में प्रान्तीय पर्यवेक्षक कामरेड फूलचन्द यादव के नेतृत्व में जिला सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन फूलचन्द यादव ने किया। इस अवसर पर अध्यक्ष मण्डल सालिकराम व दरबारी लाल मिश्रा चुने गए। सभी ने भारतीय सेनाओं को धन्यवाद दिया जिसने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया। राज्य कौंसिलर शशिबाला श्रीवास्तव ने कहा कि मोदी और योगी राज में बेटियों एवं महिलाओं की इज्जत सुरक्षित नहीं है। सम्मेलन को कामरेड सिद्धनाथ श्रीवास्तव, कामरेड कुलेराज यादव, अभिषेक विक्रम सिंह ने सम्बोधित किया। अन्त में 15 सदस्यीय जिला कौंसिल का गठन किया गया, जिसमें सिद्धनाथ श्रीवास्तव, शशिबाला श्रीवास्तव, कुलेराज यादव, अभिषेक विक्रम सिंह, सालिकराम, हरेराम चौधरी, आदि रहे। दरबारी ...