पलामू, फरवरी 1 -- मेदिनीनगर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह पूर्व विधायक उम्मीदवार रुचिर कुमार तिवारी ने मुख्य सचिव झारखण्ड सरकार को पत्र लिखकर उप समाहर्ता भूमि सुधार मेदिनीनगर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने पत्र के माध्यम से आरोप लगाया है कि उप समाहर्ता भूमि सुधार लगातार लोगों को परेशान कर रहे हैं। लोगों से सही काम के एवज में भी लगातार पैसे की मांग की जाती है। रेवेन्यू एवं सीलिंग संबंधी केस के मामले में वे लगातार नागरिकों का उत्पीड़न कर रहे हैं। इनके कार्यकाल की जांच कराकर समुचित कार्रवाई की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...