रामगढ़, अगस्त 31 -- रामगढ़, नगर प्रतिनिधि। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मंजूर भवन रामगढ़ जिला कार्यालय में जिला परिषद सचिव मंडल की बैठक हुई। अध्यक्षता राज्य परिषद के सदस्य मेवालाल प्रसाद ने की। बैठक में दूसरी बार चुने गए नवनिर्वाचित राज्य सचिव महेंद्र पाठक एवं नवनिर्वाचित जिला सचिव क्यूम मलिक, राज्य परिषद के सदस्य नेमन यादव उपस्थित थे। सर्वप्रथम भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व महासचिव एस सुधाकर रेड्डी के निधन पर 2 मिनट का मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान विधिवत राज्य सचिव एवं जिला सचिव को पार्टी का लाल पट्टा देकर सम्मानित किया गया। बैठक को भाकपा राज्य सचिव पाठक ने संबोधित किए। कहा कि केंद्र की सरकार तो मनमानी कर ही रही है, महंगाई को रोकने में विफल रही। झारखंड सरकार का भी वादा फेल हो गया। राज्य सरकार भी भूमि बैंक को रद्द करने, बेर...