कोडरमा, अगस्त 12 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। भाकपा जिला परिषद कोडरमा की बैठक सोमवार को साहू धर्मशाला, झुमरी तिलैया में धनेश्वर शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिला सचिव अर्जुन यादव ने विगत कार्यक्रमों की रिपोर्ट पेश की और 13 अगस्त 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का विरोध करने का निर्णय लिया। कार्यक्रम के तहत दोपहर दो बजे कला मंदिर से जुलूस निकाला जाएगा, जो पूर्णिमा टॉकीज होते हुए झंडा चौक पर पुतला दहन के साथ समाप्त होगा। किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिलने, कर्ज माफी और अमेरिकी टैरिफ जैसे मुद्दों पर यह विरोध होगा। बैठक में आगामी राज्य सम्मेलन (24-26 अगस्त, आसनसोल) में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया गया। इसके अलावा 8 सितंबर को श्रम कल्याण के समक्ष मजदूरों की विभिन्न मांगों ...