सोनभद्र, जून 14 -- चोपन, हिन्दुस्तान संवाद। नगर में शुक्रवार की देर शाम भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 15वां जिला सम्मेलन लल्लन राय, राजेन्द्र प्रसाद व लालता प्रसाद तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सम्मेलन में पर्यवेक्षक के रूप में पार्टी के राज्य सचिव मंडल के सदस्य डॉ. रामचंद्र सरस व राज्य कार्यकारिणी के सदस्य व इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष अमित यादव उपस्थित रहे। सम्मेलन में सर्वसम्मति से आरके शर्मा को दूसरी बार जिला सचिव चुना गया। इससे पहले कार्यकर्ताओं ने लाल झंडा लहराते हुए चोपन नगर में डेढ़ किमी की दूरी तय करते हुए जुलूस निकाला। इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे। जुलूस सब्जी मंडी रामलीला मैदान से निकल कर मुख्य मार्ग होते हुए नगर के बैरियर स्थित रामलीला मैदान में पहुंककर आम सभा में परिवर्तित हो गया। सम्मेलन क...