छपरा, अगस्त 19 -- छपरा, एक संवाददाता। छपरा नगर परिषद का 25 वां सम्मेलन भगवान बाजार स्थित श्याम देव नगर में मंगलवार को आयोजित किया गया। अध्यक्षता जवाहर मिश्र व रमेश ठाकुर ने की । सम्मेलन स्थल को झंडा बैनर से आकर्षक ढंग से सजाया गया था।पार्टी ध्वज जिला सचिव रामबाबू सिंह ने फहराया। आकर्षक शहीदबेदी पर शहीदों को माल्यार्पण किया गया। अतुल कुमार अनजान, सीता राम येचुरी, अच्युतानंदन,सोहन राय, किशोरी जी , मुख्तार राय के निधन पर श्याम सानू ने शोक प्रस्ताव पेश किया और दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई। उद्घाटन जिला सचिव रामबाबू सिंह ने किया और आने वाले बिहार के चुनाव में महा गठबन्धन के उम्मीदवार को विजयी बनाने का आह्वान किया। पार्टी के राज्य कार्यकारणी सदस्य सुरेंद्र सौरभ ने पार्टी को पहले से ज्यादा मजबूत बना कर राज्य व केंद्र सरकार की जन विरोधी...