छपरा, मई 21 -- दरियापुर। प्रखंड की हरिहरपुर पंचायत के कोठियां में भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी का शाखा सम्मेलन का आयोजन किया गया। शिक्षक नेता जगरनाथ महतो ने झंडोत्तोलन किया। सदस्यों ने समवेत स्वर में झंडा गीत गाया। शहीद की वेदी पर माल्यार्पण किया गया। सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के अंचल सचिव शिवजी दास ने किसानों, मजदूरों एवं दलितों को जोड़ कर पार्टी को और मजबूत करने पर बल दिया। भाकपा के राज्य परिषद के सदस्य शिक्षक नेता महात्मा प्रसाद गुप्ता ने देश में बेतहाशा बढ़ती बरोजगारी एवं महंगाई के लिए भाजपा सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जनता को गोलबंद होना होगा। उन्होंने कहा कि नफ़रत की राजनीति के खिलाफ भाईचारा को बढ़ावा देकर ही देश की एकता एवं अखंडता की रक्षा की जा सकती है। शोक...