पटना, अगस्त 25 -- भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव अजीज पाशा मंगलवार से वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होंगे। वे सुपौल से इस यात्रा में जुड़ेंगे। यात्रा में शामिल होने के लिए भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव बिहार पहुंच गए हैं। सोमवार को इसकी जानकारी भाकपा के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने दी। एक सितंबर को पटना की जनसभा में राष्ट्रीय महासचिव डी. राजा शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि वोटर अधिकार यात्रा का कारवां आगे बढ़ता जा रहा है। इससे सत्ताधारी एनडीए में बेचैनी बढ़ती जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए के नेता हताशा में बयान दे रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है। वोटर अधिकार यात्रा में भाकपा के कार्यकर्ताओं की जबरदस्त भागीदारी हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...