पटना, जून 16 -- बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के राष्ट्रीय नेताओं का दौरा 18 जून से शुरू हो रहा है। भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा 24 जून को तीन दिवसीय बिहार दौरे पर पटना आएंगे। वे 24-25 जून को पार्टी की बिहार राज्य कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेंगे। बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा होगी। सोमवार को भाकपा के कार्यालय सचिव इंदु भूषण वर्मा ने बताया कि पार्टी की राष्ट्रीय सचिव एवं एटक की राष्ट्रीय महासचिव अमरजीत कौर 18 जून को पटना आएंगी। वे 9 जुलाई को आयोजित आम हड़ताल की तैयारी को लेकर एटक बिहार राज्य परिषद की बैठक में भाग लेगी। मजदूर आंदोलन के ख्याति प्राप्त नेता रहे केदारदास के जीवन पर आधारित पुस्तक केदारदास और मजदूर आंदोलन का जनशक्ति भवन में लोकार्पण और समारोह को संबोधित करेंगी। 21 ...