धनबाद, नवम्बर 28 -- झरिया, प्रतिनिधि। झरिया अग्रवाल धर्मशाला में गुरुवार को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित की गई। शिविर के दौरान पहले शहीद वेदी पर माल्यार्पण किया गया। प्रशिक्षण शिविर दो सत्रों में आयोजित किया गया। प्रथम सत्र में राजनैतिक शब्दावली तथा द्वितीय सत्र में वैचारिक हमलों की चुनौतियां विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। शिविर का उद्घाटन राज्य कमेटी सदस्य का. रामकृष्ण पासवान ने करते हुए कहा कि आज के दौर में जब मजदूर और किसानों पर चौतरफा हमला हो रहा है। तब हमें वैचारिक रूप से मजबूत होकर संघर्ष के मैदान में उतरना होगा। डा. काशीनाथ चटर्जी ने प्रशिक्षण शिविर के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जनविरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष के मैदान में उतरने के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित की गई है। जिला सचिव ...