छपरा, अगस्त 24 -- जलालपुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड के एसडीएस कॉलेज जलालपुर में भाकपा के दो दिवसीय सम्मेलन का समापन रविवार को किया गया। सम्मेलन में जिलामंत्री द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। साथ ही अधिक से अधिक नौजवान युवकों को पार्टी से जोड़ने का संकल्प लिया गया। सम्मेलन में वक्ताओं ने कहा कि बिहार में वोटर अधिकार यात्रा चल रही है। इस यात्रा को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। यात्रा का समापन एक सितंबर 2025 को पटना ऐतिहासिक गांधी मैदान में होगा जिसमें डी.राजा सहित गठबंधन में शामिल कांग्रेस, राजद, समाजवादी पार्टी सहित महागठबंधन के सभी दलों के राष्ट्रीय नेता रैली को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में पटना चलने का आह्वान किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता भाकपा नेता नागेंद्र राय ने की। मौके पर ...