मऊ, जून 18 -- मऊ। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जनपद मऊ का 12वां जिला सम्मेलन बरलाई स्थित मंगलम परिसर में सोमवार को आयोजित हुआ। सम्मेलन में देश, प्रदेश और अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक परिवेश एवं जिले की जनसमस्याओं के समाधान और उन्हें चिह्नित करने आदि पर विचार विमर्श किया गया। सम्मेलन में 51 सदस्य जिला काउंसिल का गठन किया गया और मथुरा में प्रस्तावित भाकपा के राज्य सम्मेलन में भाग लेने के लिए छह सदस्यों का चुनाव किया गया। सम्मेलन की शुरुआत पूंजीवाद और फासीवाद के खिलाफ गगनभेदी नारों के साथ भाकपा के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य एवं पूर्व विधायक इम्तियाज़ अहमद द्वारा लाल झंडा फहराकर किया गया। जिला मंत्री रामसोच यादव ने विगत वर्षों के आय व्यय एवं राजनीतिक एवं सांगठनिक रिपोर्ट पेश किया। जनपद में पार्टी द्वारा चलाए गए विभिन्न जन आंदोलनों एवं संघर्षों की विशद चर...