कटिहार, फरवरी 16 -- बरारी, संवाद सूत्र बरारी प्रखंड मुख्यालय के सामने परिसर में 20 सूत्री मांगों को लेकर शनिवार को भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना दिया। धरना को संबोधित करते हुए भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी बरारी के सचिव राजेन्दर प्रसाद यादव ने कहा कि बरारी अंचल में अब तक कर्मचारी अमीन सीआई और दलाल की मिली भगत से दर्जनों गरीबों के खतियानी जमीन को किसी दूसरे के नाम से कर दिया गया है। जिसको न्याय नही मिला। उन्होंने अपनी मांगो को लेकर सिक्कट पंचायत में अनुसुचित जनजाति लोगों को जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार जमाबदी कायम कर लगान रसीद काटने, भूमिहीनों को पांच डिसमिल जमीन देकर मकान बनवाने, हद बन्दी एवं भूदानों की जमीन को दखल दिलाने एवं मनरेगा के मजदूरों को दो सौ दिन रोजगार देने, काढ़ागोला-दार्जलिंग रोड को अतिक्रमण से...