बेगुसराय, जून 27 -- नावकोठी, निज संवाददाता। भाकपा अंचल परिषद कार्यकर्ताओं की बैठक नावकोठी में आयोजित की गई। अध्यक्षता पूर्व अंचलमंत्री गणेश महतो ने की। अंचलमंत्री चंद्रभूषण चौधरी ने बताया कि सभी शाखाओं का सम्मेलन पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने अगले माह में अंचल सम्मेलन करने की तैयारी की जानकारी दी। अंचल प्रभारी स़़ंजीव कुमार ने कहा कि राज्य सरकार गरीब भूमिहीन को भूमि तथा आवास उपलब्ध कराने में नाकामयाब रही है। केवल कागजी घोड़ा दौड़ाने में सरकारी महकमे के अधिकारी तथा कर्मचारी मस्त हैं। भ्रष्टाचार व अपराध चरम पर है। बिना चढ़ावे के फाइल आगे सरकती नहीं है। अपराधी-अफसर गठजोड़ से अपराध बढ़ गए हैं। बरौनी कानपुर पाइपलाइन तथा गढ़हरा लोको शेड को स्थानांतरित करने की साजिश की जा रही है। उन्होंने 9 जुलाई को होने वाली आम हड़ताल को सफल बनाने की अपील की। ...