बेगुसराय, जून 17 -- बीहट, निज संवाददाता। भाकपा की नूरपुर शाखा के 26वें सम्मेलन में 21 सदस्यीय शाखा की नई कार्यकारिणी का गठन किया। मो. सरवर फिर से शाखा मंत्री चुने गये। पप्पू तांती तथा मो. असादुल्लाह सहायक शाखा मंत्री चुने गये। नूरपुर के सलेमपुर गांव में रविवार की देर शाम हुए शाखा सम्मेलन के प्रतिनिधि सत्र की अध्यक्षता गुलाम सरवर तथा पूर्व सरपंच मो. शमशाद ने संयुक्त रूप से की। संचालन मुखिया प्रतिनिधि राजेश चौधरी ने किया। भाकपा राज्य परिषद सदस्य अनिल अंजान ने कहा कि आज देश में जब जनतंत्र पर खतरा आन पड़ा है तो ऐसी स्थिति में भाकपा कार्यकर्ताओं पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी आ पड़ी है। जनसरोकार के मुद्दे का लेकर आवाज बुलंद करने का आह्वान किया और कहा कि भाकपा के संघर्ष के बलबूते ही जनहित के कई कानून बने हैं। सम्मेलन में देश के शहीद जवानों, अहमदाबाद विमा...