पटना, सितम्बर 20 -- भाकपा का 25 वां राष्ट्रीय महाधिवेशन 21 से 25 सितंबर तक पंजाब के चंडीगढ़ में आयोजित होगा। इसमें बिहार से 77 प्रतिनिधि शामिल होने के लिए रवाना हो गये हैं। शनिवार को भाकपा के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सम्मेलन की शुरुआत 21 सितंबर को रैली के साथ होगी। यह ऐतिहासिक महाधिवेशन भाकपा की शताब्दी वर्षगांठ के साथ आयोजित हो रही है। भाकपा की स्थापना 1925 में हुई थी। 1924 के कानपुर षड्यंत्र केस से ही पार्टी स्वतंत्रता आंदोलन और जनता के संघर्षों में अग्रणी रही है। धर्मनिरपेक्षता, फेडरल ढांचे और श्रमिकों, किसानों, दलितों, आदिवासियों, महिलाओं, अल्पसंख्यकों और अन्य वंचित वर्गों के अधिकारों की लड़ाई लड़ती रही है। उन्होंने बताया कि किसान भवन, चंडीगढ़ में स्थापित कामरेड सुधाकर रेड्डी नगर में आयोजित होने वाला...