पटना, जुलाई 4 -- भाकपा का 25वां राज्य सम्मेलन 8 से 12 सितंबर तक पटना में होगा। शुक्रवार को इस सम्मेलन के स्वागत समिति की बैठक अदालतगंज स्थित जनशक्ति भवन में हुई। स्वागत समिति के अध्यक्ष प्रो. कार्यानंद पासवान की अध्यक्षता में हुई बैठक में सम्मेलन को सफल बनाने के लिए एक करोड़ रुपये इकट्ठा करने का लक्ष्य तय किया गया। साथ ही, 11 विभागों का गठन किया गया। इसमें वित्त कमेटी का संयोजक विश्वजीत कुमार, आवास विभाग का संयोजक गजनफर नवाब, भोजन विभाग का संयोजक भोला शर्मा, सभाकक्ष विभाग का संयोजक अर्जुन राम, सजावट व प्रचार प्रसार विभाग का संयोजक प्रमोद नंदन, स्मारिका कमेटी का संयोजक अनिश अंकुर, साफ-सफाई कमेटी का संयोजक मंगल पासवान, कला-संस्कृति एवं प्रदर्शनी कमेटी का संयोजक राजू प्रसाद, मीडिया एवं सोशल मीडिया कमेटी का संयोजक भोला पासवान को नामित किया गय...