पटना, जनवरी 1 -- भाकपा का राज्यस्तरीय शताब्दी वर्ष समारोह शुक्रवार को पार्टी के पूर्व महासचिव एबी बर्धन की पुण्यतिथि पर अभियंता संघ भवन में होगा। समारोह में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डी. राजा और राष्ट्रीय सचिव डॉ. गिरीशचंद्र शर्मा शामिल होंगे। गुरुवार को भाकपा के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने बताया कि शताब्दी वर्ष समारोह 26 दिसम्बर को मनाया गया। अब शताब्दी वर्ष समारोह 26 जनवरी तक पूरे बिहार में पार्टी की सभी इकाइयों में आयोजित होगा। भाकपा की स्थापना 26 दिसंबर 1925 को कानपुर में हुई थी। भाकपा का इतिहास संघर्ष और बलिदान का है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...