खगडि़या, जून 25 -- गोगरी। एक संवाददाता भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी गोगरी अंचलअंतर्गत रबीबारी शाखा का 15वां सम्मेलन सुलिया देवी की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित की गई। सम्मेलन का उद्घाटन भाकपा के जिला सचिव प्रभाकर प्रसाद सिंह ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि देश में मोदी सरकार में महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार चरम पर है। केंद्र की एनडीए सरकार में मजदूरों पर जुल्म अत्याचार बढ़ा है। रोजगार के अभाव में नौजवान दर-दर का ठोकर खा रहे हैं। मनरेगा योजना को ठंडा बस्ता में डालकर मजदूरों के मजदूरी का भुगतान नहीं कर रही है। मनरेगा योजना में मजदूरी बढ़ाने का काम नहीं किया जा रहा है। केंद्र सरकार मजदूर के 44 लेबर कोड कानून को हटाकर उसके जगह पर चार लेबर कोड कानून को लागू कर मजदूरों के अधिकार का हनन करने का काम कर रही है। इसके खिलाफ देश के तमाम श्रमि...