खगडि़या, फरवरी 23 -- खगड़िया । नगर संवाददाता भाकपा के जिला परिषद का एक प्रतिनिधि मंडल जिले के विभिन्न समस्याओं का ज्ञापन डीएम अमित कुमार पांडेय को सौंपा। भाकपा के जिला सचिव प्रभाकर सिंह के नेतृत्व में सौंपे ज्ञापन में भूमिहीन परिवार को सरकार के निर्देश के मुताबिक पांच-पांच डिसमिल जमीन उपलब्ध कराने, वषोंर् से बसे भूमिहीन परिवारों को बास जमीन का पर्चा देने की बात कही। वहीं सरकार द्वारा खगड़िया जिला में 1975 के जमाने में जमीन अधिग्रहण कर बसाया गया था लेकिन बसे परिवारों को आज तक पर्चा नहीं दिया गया। तमाम बसे परिवारों को पर्चा देने, बागमती, कोसी नदी से निकली जमीन तमाम दलित महादलित परिवारों के बीच बंदोबस्त करने, वृद्ध व्यक्ति को तीन हजार रुपया मासिक पेंशन देने आदि का मांग शामिल था। मौके पर अंचल मंत्री मनोज सदा, बिहार महिला समाज के जिला सचिव माला ...